रामनवमी पर झारखण्ड में हिंसा, जुलूस यात्रा में बवाल से दहक उठे घर, दुकानें और वाहन– Violence on the occasion of Ram Navami procession in Jharkhand
झारखण्ड :
झारखण्ड के हिरही व उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी जुलूस यात्रा के दौरान हुई हिंसा में कई घर और दुकानें आगजनी की भेंट चढ़ गई। झारखण्ड के लोहरदगा जनपद के सदर थानाक्षेत्र के हिरही गाँव में रामनवमी जुलूस के दौरान भीषण हिंसा के बाद सांप्रदायिक माहौल बहुत बिगड़ चुका है। यहाँ उपद्रवियों द्वारा दर्ज़नों वाहनों को आग लगा दी गई है। (Violence on the occasion of Ram Navami procession in Jharkhand)
उपद्रव की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी, डी.डी.सी, एस.डी.ओ, डीएसपी सहित लोहरदगा जनपद और की पुलिस फ़ोर्स और प्रशासनिक अमले ने तुरंत घटना स्थल पर जाकर स्थिति नियंत्रण के प्रयास करने में जुटे हैं। (Violence on the occasion of Ram Navami procession in Jharkhand)
हिंसा के दौरान हुए घायलों को तुरंत सदर हस्पताल में भेजा गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी भी हिरही, कुजरा, भोक्ता बगीचा इत्यादि गाँवों में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुये हैं।लगातार पुलिस प्रशासन भड़की हिंसा को रोकने की कोशिशों में लगा हुआ है। (Violence on the occasion of Ram Navami procession in Jharkhand)