Viral News Hindi: अजब-ग़ज़ब: महिला ने रास्ते में चलते 1 घायल तेंदुए को बाँधी राखी, तेंदुए ने भी बड़े आराम से राखी बँधवा निभाया फ़र्ज़
Viral News Hindi: अजब-ग़ज़ब: महिला ने रास्ते में चलते 1 घायल तेंदुए को बाँधी राखी, तेंदुए ने भी बड़े आराम से राखी बँधवा निभाया फ़र्ज़
राजस्थान: Viral News Hindi-
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते वाले त्योहार रक्षाबन्धन पर जब देश की बहने अपने भाइयों को राखी बांधकर रक्षा का वचन ले रही थी, उसी समय राजस्थान की एक बहन ने रास्ते में चलते एक घायल तेंदुए को राखी बाँधकर रक्षाबन्धन का त्योहार बनाया।
महिला द्वारा तेंदुए को राखी बाँधने का यह हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है राजस्थान के राजसमंद जनपद से। यहाँ के खेड़ा गाँव निवासी एक महिला लीला जब अपने पति के साथ रक्षाबन्धन के मौक़े पर मायके जा रही थी तो, इस दौरान रास्ते में महिला को एक घायल तेंदुआ रास्ते में चलते हुए दिखायी दिया। (Viral News Hindi)
यह देखकर अचानक महिला के मन में उस तेंदुए को राखी बाँधने का ख़्याल आया तो उसने अपने पति से कहकर गाड़ी रुकवायी, और महिला ने गाड़ी से उतरकर बड़ा साहस दिखाते हुए तेंदुए के अगले पर राखी बाँधी। और बाक़ायदा महिला ने इन क्षणों की वीडियो भी बनवायी जो कि अब सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है। (स्रोत: ज़ी न्यूज़ )
देखें यह वायरल वीडियो।
महिला द्वारा लेपर्ड के राखी बांधने का वीडियो वायरल#ViralVideo #Rakhi pic.twitter.com/hZpMJkAIYX
— Zee News (@ZeeNews) August 12, 2022
(Viral News Hindi)
यह भी पढ़ें- सर्जरी होने के बाद वेंटिलेटर पर हैं सलमान रुश्दी, डॉक्टरों ने कहा 1 आँख गँवा सकते हैं रुश्दी