Viral Video-Frog Sitting Up Fish: अजब-ग़ज़ब- मछली के ऊपर सवार होकर मस्ती से सैर करता दिखा एक मेंढक, देखिये यह Viral Video
Viral Video-Frog Sitting Up Fish: अजब-ग़ज़ब- मछली के ऊपर सवार होकर मस्ती से सैर करता दिखा एक मेंढक, देखिये यह Viral Video
Viral Video-Frog Sitting Up Fish: सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब और हैरतअंगेज़ वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। आपने कभी न कभी किसी न किसी जानवर जैसे1 कौआ, चिड़िया आदि को अन्य जानवर पर सवार होकर सैर सपाटे का लुत्फ उठाते हुए तो देखा होगा। आजकल कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर मछली की सवारी करते मेंढक का एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में एक मेंढक पानी में बड़ी मस्ती से मछली के ऊपर सवार होकर पानी में सैर करता हुआ नज़र आ आ रहा है। जो लोगों द्वारा ख़ूब पसन्द किया जा रहा है। इस वीडियो को buitengebieden नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे लगभग 479.2k व्यूज़ मिल चुके हैं। (Viral Video-Frog Sitting Up Fish)
इस वीडियो पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखता है1 कि “एक दिन जब मछली अपने मुँह में मेंढक के फिट होने का ध्यान देगी और फ़िर यह मेंढक अलविदा हो जायेगा।” वहीं एक और अन्य यूज़र ने लिखता है कि “जब आपको कहीं जल्दी पहुँचने की ज़रूरत हो।” (Viral Video-Frog Sitting Up Fish)
देखें वीडियो-
https://twitter.com/buitengebieden/status/1582848123134541824?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1582848123134541824%7Ctwgr%5E798ecb4e1731b6dc79944758b41837207cfd6a42%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews-in.feednews.com%2Fnews%2Fdetail%2F87cb7ac36dd58613e5193631d8e9d3f3
इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई मछलियां पानी में तैर रही हैं, और उन्ही मछलियों में से एक बड़ी मछली पर एक मेंढक बैठा बड़े आराम से सवारी करता नज़र आ रहा है। और मछली भी बिना किसी विरोध के मेंढक को अपने ऊपर बिठाकर इधर उधर तैरती हुई नज़र आ रही है। (Viral Video-Frog Sitting Up Fish)
यह भी पढ़ें- इसरो ने पेश की नई मिसाल, 36 उपग्रहों के साथ ब्रिटिश स्टार्टअप ने उड़ान भरी