Viral Video of Headless Fish: अजब ग़ज़ब-बिना सिर के पानी में तैरती दिखी मछली, व्यक्ति के छूने पर अपनी जगह से हट जाती है पीछे
Viral Video of Headless Fish: अजब ग़ज़ब-बिना सिर के पानी में तैरती दिखी मछली, व्यक्ति के छूने पर अपनी जगह से हट भी जाती है पीछे
बिना सिर मछली का वायरल वीडियो: Viral Video of Headless Fish- अक्सर ट्विटर पर कुछ हैरतअंगेज़ और अद्भुत घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में @OTerrifying नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर सचमुच ही बड़ी हैरान कर देनी वीडियो वायरल हो रही है।
इस वीडियो में सामान्य मछलियों की तरह एक ऐसी मछली तैरती दिख रही है जिसे देखने से लगता है कि जैसे मछली का का सिर कटा हुआ हो। और यह बिना सिर के ही मछली सामान्य तौर पर अन्य मछलियों की भांति ही तैर रही है। ये ही नहीं, जब कोई व्यक्ति इस कटे हुए सिर जैसी मछली को छूता है तो यह मछली उंगली लगते ही पीछे भी हट जाती है। (Viral Video of Headless Fish)
इस हैरान कर देने वाली वीडियो को लोग बहुत पसन्द कर रहे हैं, इसलिये इस वायरल वीडियो के अभी तक कई लाख व्यूज़ भी मिल चुके हैं। और लोग इस वीडियो पर कमैंट्स करके अपनी अपनी बुद्धि और जानकारी के अनुसार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। (Viral Video of Headless Fish)
Fish swimming with no head 😳 pic.twitter.com/QxVIOT39OT
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) November 17, 2022
एक यूज़र ने लिखा कि “उसने भी एक बार मछली पकड़ने के बाद सिर काटने के बारे में सोचा था और उसे लगा था कि मछली सिर काटते ही मर जायेगी, लेकिन मछली मरी नहीं।” एक अन्य यूज़र ने लिखा कि “यह अगांथा मछली है, जिसके जबड़े नहीं होते हैं। इस कारण यह अपने मुख से ख़ाना चूसती है। ऐसे में इस मछली को देखकर लगता है कि इसका सिर नहीं है।” (Viral Video of Headless Fish)
हालांकि वही कुछ यूज़र्स ने अगांथा मछली बताने वाले यूज़र के दावे का खंडन भी किया है। लेकिन जैसे यह दुनिया करोड़ों विचित्र जीवों और कौतुहलों से भरी पड़ी है। ऐसे में यह दावा तो नहीं किया जा सकता कि इस मछली का सिर ही कटा हुआ है, हो सकता है यह मछली की कोई ऐसी दुर्लभ प्रजाति हो जिसकी बनावट ही ऐसी होती हो और जिसके बारे में दुनिया कम जानती हो।
यह भी पढ़ें- राहुल गाँधी को इंदौर में मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक मिठाई की दुकान पर मिली धमकी भरी चिट्टी