Wagner Chief Prigogine Died In Plan Crash: पुतिन के विरुद्ध बग़ावत करने वाले वैगनर चीफ़ प्रिगोजिन की मौत, 2 महीने पहले हुई बग़ावत से ही तय हो गयी थी प्रिगोजिन की मौत?
मॉस्को:Wagner Chief Prigogine Died In Plan Crash- पुतिन के विरुद्ध 2 महीने पहले बग़ावत करने वाले प्राइवेट आर्मी वैगनर चीफ़ प्रिगोजिन को आख़िर अपनी बग़ावत करने की वही सज़ा मिली जिसकी आशंका व्यक्त की जा रही थी। दरअसल वैगनर चीफ़ प्रिगोजिन की एक विमान दुर्घटना में मौत होने की ख़बर है।
विदित हो कि अब 60 दिन पूर्व रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर चीफ़ और वैगनर ग्रुप फ़ोर्स ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरुद्ध बग़ावत कर दी थी, वैगनर ग्रुप चीफ़ प्रिगोजिन ने व्लादिमीर पुतिन का तख़्तापलट करने के लिये 2 महीने पहले 24 घंटे तक ही बग़ावती रूख़ अपनाया था। (Wagner Chief Prigogine Died In Plan Crash)
इसके बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन अपने साथ हुई बग़ावत का बदला लेने की फ़िराक़ में लग गये थे, और अब 24 अगस्त को यह ख़बर आयी है कि वैगनर ग्रुप के चीफ़ येवगेनी प्रिगोजिन एक विमान हादसे में मारा गया है। (Wagner Chief Prigogine Died In Plan Crash)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह विमान जिसमें येवगेनी प्रिगोजिन सवार था वह रूस की राजधानी मॉस्को से कुछ ही दूरी पर क्रैश हुआ। इस विमान में येवगेनी प्रिगोजिन सहित 10 लोगों की मृत्यु हो गयी है। (Wagner Chief Prigogine Died In Plan Crash)
लेकिन कहा जा रहा है कि यह हादसा कोई अप्रत्याशित नहीं है, क्योंकि बग़ावत करने के बाद येवगेनी प्रिगोजिन की मृत्यु तो निश्चित मानी जा रही थी। दरअसल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के विरुद्ध बग़ावत करना वैगनर ग्रुप चीफ़ येवगेनी प्रिगोजिन की एक बड़ी ग़लती थी…..
और उससे भी बड़ी ग़लती थी झल्लाये हुए पुतिन के साथ बग़ावत के 24 घण्टे बाद ही समझौता करना। बता दें कि वैगनर ग्रुप रूस की एक प्राइवेट आर्मी है, और इसके चीफ़ येवगेनी प्रिगोजिन थे, जो कि अपने राष्ट्रपति पुतिन द्वारा यूक्रैन के विरुद्ध छेड़े गये युद्ध के आलोचक हो गये थे।