Wagner Chief Yevgyani Prigozhin Alive
Posted inViral / International

Wagner Chief Yevgyani Prigozhin Alive? ज़िन्दा है पुतिन का दुश्मन वैगनर आर्मी चीफ़ येवेज्ञनी प्रिगोजिन? एक Video ने दुनिया को डाला उलझन में कि वो कौन…?

Wagner Chief Yevgyani Prigozhin Alive? ज़िन्दा है पुतिन का दुश्मन वैगनर आर्मी चीफ़ येवेज्ञनी प्रिगोजिन? एक Video ने दुनिया को डाला उलझन में कि वो कौन…?

 

मॉस्‍को: Wagner Chief Yevgyani Prigozhin Alive- रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बगावत करने वाले वैगनर मिलिट्री ग्रुप के चीफ़ येवेज्ञनी प्रिगोजिन को प्‍लेन क्रैश के बाद सेंट पीटर्सबर्ग में दफ़ना दिया गया था।Wagner Chief Yevgyani Prigozhin Alive

लेकिन अब उनके जीवित होने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वेगनर चीफ़ येवेज्ञनी प्रिगोजिन स्वयं इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि वे ज़िन्दा हैं। इस वीडियो को एक चलती हुई कार में शूट किया गया है, जिसमें उन्होंने बताया वे कि “मैं अफ्रीका में हूँ।” (Wagner Chief Yevgyani Prigozhin Alive)

विदित हो कि विगत 23 अगस्त को वेगनर चीफ़ येवेज्ञनी प्रिगोजिन का निजी जेट मॉस्‍को से सेंट पीटर्सबर्ग जाते समय क्रैश हो गया था, और कथित तौर पर येवेज्ञनी प्रिगोजिन सहित विमान में सवार सभी 10 यात्रियों की मौत हो गयी थी। इसके बाद सभी शवों को दफ़ना दिया गया था। (Wagner Chief Yevgyani Prigozhin Alive)

लेकिन एक वीडियो के वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर येवेज्ञनी प्रिगोजिन के जीवित होने अथवा न होने की एक नई बहस ने जन्म ले लिया है। इस वीडियो क्लिप को रूसी प्राइवेट सेना वैगनर ग्रुप से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल ने शेयर किया है। (Wagner Chief Yevgyani Prigozhin Alive)

जबकि न्‍यूज़ एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि वीडियो के अनुसार प्रिगोजिन द्वारा पहने गये कपड़े 21 अगस्‍त को जारी एक वीडियो से मेल खाते हैं, लेकिन दूसरी ओर वायरल वीडियो में प्रिगोजिन स्वयं यह कहते हैं कि “उन लोगों के लिये जो चर्चा कर रहे हैं कि मैं जिंदा हूँ या नहीं…?

मैं क्या कर रहा हूँ…आज वीकेंड है, अगस्त-2023 का दूसरा भाग। मैं अफ्रीका में हूँ।” इस वीडियो में येवेज्ञनी प्रिगोजिन को कथित तौर पर साउथ अफ्रीका में बताया गया है। और इस वीडियो को यूक्रेन के आन्तरिक मामलों के मन्त्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने भी शेयर किया है। (Wagner Chief Yevgyani Prigozhin Alive)
ये भी पढ़ें- महिला के साथ इतनी बर्बरता? मुँह पर लातें और लोहे के पाइप से पिटायी, मध्यप्रदेश में महिला को बीच बाज़ार 3 लोगों ने बुरी तरह पीटा