Wagner Group Terrorist Declared By Britain
Posted inInternational / Political

Wagner Group Terrorist Declared By Britain: पुतिन की प्राइवेट सेना ‘Wagner Group’ को ब्रिटेन ने किया आतंकवादी संगठन घोषित, संसद में लाया गया था प्रस्ताव

Wagner Group Terrorist Declared By Britain: पुतिन की प्राइवेट सेना ‘Wagner Group’ को ब्रिटेन ने किया आतंकवादी संगठन घोषित, संसद में लाया गया था प्रस्ताव

 

 

लन्दन: Wagner Group Terrorist Declared By Britain- ब्रिटिश सरकार ने रूस के भाड़े के सैनिकों वाले वैगनर समूह को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। ब्रिटेन सरकार के इस क़दम के बाद अब ब्रिटेन में वैगनर समूह का समर्थन करना और सदस्य बनना अवैध हो जायेगा।

Wagner Group Terrorist Declared By Britain
बता दें कि ब्रिटेन सरकार द्वारा वैगनर समूह पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये पहले संसद में एक प्रस्ताव पेश किया था।जिसके बाद रूस के भाड़े के सैनिकों वाले वैगनर ग्रुप को वैगनर ग्रुप बब्रिटिश सरकार द्वारा एक आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। (Wagner Group Terrorist Declared By Britain)

अब ब्रिटेन सरकार के इस क़दम के बाद ब्रिटेन में वैगनर ग्रुप का समर्थन करना अथवा सदस्य बनना अवैध हो जायेगा। साथ ही प्रतिबन्धित आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ अपराधों के लिये 14 वर्ष की क़ैद की सज़ा हो सकती है। [स्रोत-jagran.com]
ये भी पढ़ें- मोनू मानेसर अब कर रहा है अपने सब ग़ुनाह क़ुबूल, इरादेतन 8 दिन तक रेकी कर की थी नासिर और जुनैद की हत्या, नहीं उनके पास कोई गायें