Walking Dead Insect Skeleton: OMG! मरकर सूख चुका कीट का कंकाल अचानक ज़िन्दा होकर फ़िर से चलने लगा, गारण्टी है आज तक ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा आपने

Walking Dead Insect Skeleton: OMG! मरकर सूख चुका कीट का कंकाल अचानक ज़िन्दा होकर फ़िर से चलने लगा, गारण्टी है आज तक ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा आपने

 

Viral Amazing Video: Walking Dead Insect Skeleton- आजकल एक ऐसा वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग बहुत ही हैरान हो रहे हैं, क्योंकि लोगों ने ऐसा वीडियो आज तक नहीं देखा जिसमें कोई मरकर सूख चुका जीव फ़िर से ज़िन्दा होकर चलने लगा हो।Walking Dead Insect Skeleton

लेकिन एक वायरल वीडियो में क़ुदरत का यह करिश्मा देखा जा सकता है। लेकिन वीडियो देखने के बाद यह प्रश्न उठता है कि आख़िर मृत कीड़े का कंकाल चल कैसे सकता है? लेकिन ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है और इस अजीबोगरीब घटना को लोग देख भी ख़ूब रहे हैं। दरअसल इस वायरल वीडियो में एक मरे हुए कीट के सूखे शरीर को चलते हुए देखा जा सकता है। (Walking Dead Insect Skeleton)

इस वायरल वीडियो में ऐसे अभूतपूर्व चमत्कार को देखने के बाद लोगों को असीम हैरानी हो रही है कि आख़िर ऐसा कैसे हो सकता है, कि एक मृत कीड़े का शरीर चल भी सकता है? लेकिन इस वीडियो में कीट का पिछला शरीर बिल्कुल सूख चुका है और सिर्फ़ कीट का मुँह सही दिख रहा है। जिससे लगता है कि कीट का मुँह और दिमाग़ अभी तक सही है। (Walking Dead Insect Skeleton)

इस हैरान कर देने वाली वीडियो को सोशल मीडिया पर एक भारतीय वन सेवा के कर्मचारी डॉक्टर सम्राट गौड़ा (IFS-Dr. Samrat Gowda) ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि “एक न्यूरो पैरासाइट ने इस मरे हुए कीड़े के दिमाग को अपने क़ाबू में कर लिया है और उसे चला रहा है। जॉम्बी…जॉम्बी उन्हें कहते हैं। जो किसी के दिमाग़ पर क़ब्ज़ा करके उन्हें अपनी तरह काम करने पर विवश कर देते हैं।” (Walking Dead Insect Skeleton)

आपको बता दें कि अब तक इस वायरल वीडियो को 1.1 मिलियन अर्थात 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। और समाचार लिखे जाने तक 26.6 हज़ार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को like किया है। आप भी देखिये इस हैरान कर देने वाली वीडियो को।

(Walking Dead Insect Skeleton)
यह भी पढ़ें- Punjab DSP Shot Dead: पंजाब में DSP गगनदीप भुल्लर की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस विभाग में मची खलबलीPunjab DSP Shot Dead

You may also like...