वसीम रिज़वी आज करने जा रहे हैं धर्म परिवर्तन, डासना में नरसिंहानंद ग्रहण कराएंगे सनातन धर्म- Wasim Rizvi will change his religion
उत्तर प्रदेश:
शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी द्वारा आज इस्लाम धर्म को छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वसीम रिज़वी यूपी के ग़ाज़ियाबाद स्थित डासना देवी मन्दिर में सनातन धर्म अपनाएंगे।
शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी अपने विवादित बयानों के लेकर आमतौर पर चर्चा में रहते हैं, उन्होंने कुछ समय पहले अपनी वसीयत लिखी थी जिस में उन्होंने अपने मरने के बाद दफ़नाने की बजाय हिन्दू धर्म के रीति रिवाज़ से अन्तिम संस्कार किये जाने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने अपना अन्तिम संस्कार यति नरसिंहानंद द्वारा किये जाने की इच्छा जताई थी। वसीम रिज़वी ने हाल ही में ग़ाज़ियाबाद के डासना स्थित महाकाली मन्दिर में यति नरसिंहानंद सरस्वती के द्वारा अपनी लिखी विवादित किताब ‘मोहम्मद’ का भी विमोचन कराया था।(Wasim Rizvi will change his religion)
विदित हो कि वसीम रिज़वी के विवादित बयानों और क़ुरआन की 26 आयतों के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के बाद जहाँ उनका मुस्लिम समाज पहले ही वसीम रिज़वी का धार्मिक बहिष्कार कर चुका है वही अब उनके धर्म परिवर्तन करने की बात सामने आने के बाद मुस्लिम समाज द्वारा नमाज़ों की दुआओं में वसीम रिज़वी पर लानतें भेजने का दौर जारी है। वहीं वसीम रिज़वी के धर्म परिवर्तन की ख़बरों के बाद राजनीतिक गलियारों और धार्मिक संगठनों में हलचल सी देखी जा रही है।