Wasim Rizwi Suicide Wish: वसीम रिज़वी उर्फ़ जितेंद्र सिंह त्यागी ने की आत्महत्या की बात, कहा ‘सनातन धर्म अपनाने के बाद नहीं मिला अपेक्षित सम्मान और प्‍यार

Wasim Rizwi Suicide Wish: वसीम रिज़वी उर्फ़ जितेंद्र सिंह त्यागी ने की आत्महत्या की बात, कहा ‘सनातन धर्म अपनाने के बाद नहीं मिला अपेक्षित सम्मान और प्‍यार

न्यूज़ डेस्क: Wasim Rizwi Suicide Wish-
इस्लाम धर्म त्यागने के बाद अब वसीम रिज़वी उर्फ जितेंद्र सिंह त्यागी काफ़ी परेशान चल रहे हैं। उनका कहना है कि “घर वापसी के बाद सनातन धर्म में उन्हें वो प्यार, सम्मान नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिये था।” बता दें कि वसीम रिज़वी उर्फ़ जितेंद्र त्यागी अब इतने डिप्रेशन में आ चुके हैं कि अब आत्महत्या करने जैसी बात कह रहे हैं।

वसीम रिज़वी उर्फ़ जितेन्द्र त्यागी ने अपनी यह पीड़ा और ख़ुदकुशी करने की बात हाल ही में एक वीडियो के माध्यम से व्यक्त की है। इनका कहना है कि “उन्हें सनातन धर्म में वो प्यार, सम्मान और मोहब्बत नहीं मिली जैसी कि किसी पुराने रिश्तेदारों को घर वापसी के बाद मिलनी चाहिये।” हालांकि इस वायरल वीडियो में वे सनातन धर्म अपनाने के अपने निर्णय की पैरवी करते हुए भी दिख रहे हैं। (Wasim Rizwi Suicide Wish)

उन्होंने अपने धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर कहा कि “जो क़दम हमने उठाया है, वह बहुत सोच, समझकर उठाया है। हालांकि बहुत से लोगों ने मुझ से फ़ोन पर यह कहा कि सनातन धर्म में जाकर आपको क्या मिला? लेकिन मैं समझता हूँ कि, उस वक्त मैं आतंकी गतिविधियों व इस्लामिक जेहाद से बच्चों को दी जा रही कट्टरपंथी शिक्षा व इस्लामिक क्रूरता से परेशान था।” (Wasim Rizwi Suicide Wish)

यह भी पढ़ें- अमेरिका में भारत के पीएम मोदी, गौतम अडानी, और जगन मोहन रेड्डी के विरुद्ध दर्ज हुआ मुक़दमा, मामला दर्ज कराने वाला है भारतीय मूल का एक डॉक्टर काAdani Modi sued by Indian doctor in US

You may also like...