We The Indian Muslims Mahapanchayat: दिल्ली रामलीला मैदान में 29 अक्टूबर को होगी मुस्लिमों की महापंचायत, ‘वी द इंडियन मुस्लिम’ बैनर तले होगी महापंचायत

We The Indian Muslims Mahapanchayat: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ने एक प्रेसकांफ्रेंस में बताया कि “यह महापंचायत पूरी तरह से ग़ैर सियासी है, जिसका उद्देश्य समुदायों के बीच शान्ति की अपील करना होगा

 

नई दिल्ली: We The Indian Muslims Mahapanchayat दिल्ली के रामलीला मैदान में 29 अक्टूबर को ‘मुस्लिम महापंचायत’ आयोजित की जायेगी, जिसमें समुदाय के सामने आने वाले मुद्दों को उठाया जायेगा। महापंचायत के आयोजकों ने बृहस्पतिवार को दी यह जानकारी।We The Indian Muslims Mahapanchayat

आयोजकों के अनुसार इस महापंचायत का आयोजन ‘वी द इंडियन मुस्लिम’ (We The Indian Muslims Mahapanchayat) के बैनर तले किया जायेगा। इस संबंध में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ने एक प्रेसकांफ्रेंस में बताया कि “यह महापंचायत पूरी तरह से ग़ैर सियासी है, जिसका उद्देश्य समुदायों के बीच शान्ति की अपील करना होगा।

मौलाना तौक़ीर रज़ा ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि “आज हमारी पहचान मिटाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि “हमें सम्प्रदायों और समूहों से ऊपर उठकर इस महापंचायत (We The Indian Muslims Mahapanchayat) में हिस्सा लेना चाहिये। इस अवसर पर तौक़ीर रज़ा के साथ वक़ील महमूद प्राचा भी उपस्थित रहे।”

वकील महमूद प्राचा ने कहा कि “मुसलमानों की जनसंख्या भारत की कुल जनसंख्या का 15% है। इस महापंचायत में भारतीय मुसलमानों के सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। वकील महमूद प्राचा ने आरोप में लगाया कि “भारतीय मुसलमानों को अपने ही देश में शिक्षा, सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्रों में पीछे धकेला जा रहा है।’

लगातार चरमपंथी समूह मुसलमानों के बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं, मुसलमानों की पीट-पीटकर हत्या करने और मुठभेड़ जैसी घटनायें हो रही हैं। मुसलमानों की दुकानों व घरों को बुलडोज़र चलवाये जा रहे है।”(We The Indian Muslims Mahapanchayat)
ये भी पढ़ें: यूपी के लखीमपुर खीरी में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ हैवानियत, दरिन्दों ने बच्ची की आँखें भी निकाली, मदरसे से घर आते समय हुई थी ग़ायब

Author: Farhad Pundir(Farmat)