West Bengal 4 Women Leaders Viral Video: TMC से BJP में गई 4 महिलाओं ने 1 किलोमीटर रेंगकर की TMC में घर वापसी, महिलाओं ने कहा इसे अपना प्रायश्चित तो BJP ने बताया सज़ा दी गयी
West Bengal 4 Women Leaders Viral Video: TMC से BJP में गई 4 महिलाओं ने 1 किलोमीटर रेंगकर की TMC में घर वापसी, महिलाओं ने कहा इसे अपना प्रायश्चित तो BJP ने बताया सज़ा दी गयी
पश्चिम बंगाल: West Bengal 4 Women Leaders Viral Video- पश्चिम बंगाल में हाल में TMC (तृणमूल काँग्रेस) से BJP में शामिल हुई 4 महिलाओं की TMC में फिर से अनूठे तरीक़े से घर वापसी करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें BJP में गयी 4 महिलाएं 1 किलोमीटर सड़क पर दंडवत रेंगकर फिर से TMC जॉइन करने जा रही हैं।
यह घटना बालूरघाट की बतायी जा रही है। इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुकान्त मजूमदार ने TMC पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए लिखा कि “मार्टिना किस्कु, शिउली मार्डी, ठाकरन सोरेन और मालती मुर्मू कल बीजेपी में शामिल हो गयी थी, यें ST समुदाय से ताल्लुक रखती हैं…
.. यें सभी तपन गोफानगर, तपन की निवासी हैं, आज TMC के गुण्डों ने उन्हें फिर से TMC में वापस जाने के लिये मजबूर किया गया और दंडवत परिक्रमा करने को कहकर सज़ा दी गयी।” इसके साथ ही भाजपा को इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर होने का अच्छा अवसर मिल गया। (West Bengal 4 Women Leaders Viral Video)
इस वायरल वीडियो पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट करके कहा कि “यह कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं है बल्कि स्थानीय TMC नेताओं द्वारा दी गयी सज़ा है, क्योंकि वें (महिलाएं) बीजेपी में शामिल हो गयी थी।” अमित मालवीय ने कहा कि “पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी के नेतृत्व में बर्बाद हो गया है।” (West Bengal 4 Women Leaders Viral Video)
लेकिन बीजेपी नेताओं के कथन और TMC को घेरने की दलीलों के विपरीत सड़क पर दंडवत करती हुई इन महिलाओं का कहना है कि “उन्होंने अपनी भूल के प्रायश्चित करने के लिये ऐसा किया था।” इन महिलाओं की माने तो संभवतः इन महिलाओं ने TMC में फिर से वापसी करने में आसानी के लिये ही ऐसी दंडवत परिक्रमा की हो। (West Bengal 4 Women Leaders Viral Video)
Martina Kisku, Shiuli Mardi, Thakran Soren and Malati Murmu, resident of Tapan Gofanagar, Tapan, joined BJP yesterday. They belong to ST community.
Today, TMC goons forced them to return to TMC and punished them by asking to do Dandavat Parikrama. pic.twitter.com/eks61eD2EP
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) April 7, 2023
उधर इस मुद्दे पर बीजेपी के हमले के बाद दक्षिण दिनाजपुर की TMC ज़िला महिला अध्यक्ष प्रदीप्त चक्रवर्ती का कहना है कि “इन लोगों को उनकी भूल के बारे में समझाया गया था, जिसके चलते उन्होंने फिर से TMC का झण्डा थामा है। उन्होंने अपनी भूल समझी व प्रायश्चित के लिये वे दंडवत करते करते पार्टी ऑफिस आयी थी।”