WEST BENGAL VIOLENCE: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस में जो लड़का बन्दूक लहरा रहा था उसे हावड़ा पुलिस ने मुंगेर आकर पकड़ा
WEST BENGAL VIOLENCE: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस में जो लड़का बन्दूक लहरा रहा था उसे हावड़ा पुलिस ने मुंगेर आकर पकड़ा
कोलकाता: WEST BENGAL VIOLENCE- जिस-जिस प्रदेश में जहाँ-जहाँ भी रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा भड़की उसमें कॉमन सी बात यह देखी गयी कि हिंसा की शुरुआत जुलूस में शामिल कुछ दंगाइयों द्वारा ही की गयी। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी ठीक ऐसा ही हुआ।
यहाँ हावड़ा में रामनवमी के जिस जुलूस के दौरान हिंसा भड़की उस जुलूस में बन्दूक लहरा रहे एक 19 वर्षीय सुमित शॉ नाम के लड़के को हावड़ा पुलिस ने मुंगेर आकर गिरफ़्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सुमित शॉ ने रामनवमी के जुलूस के दौरान हथियार ले जाने की बात स्वीकार की है। (WEST BENGAL VIOLENCE)
बता दें कि हावड़ा रामनवमी जुलूस हिंसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बंदूक लहराता और ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।हावड़ा पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर युवक की पहचान सुमित शॉ ले रूप में किये जाने के बाद आज बिहार के मुंगेर से गिरफ़्तार कर लिया है। (WEST BENGAL VIOLENCE)
West Bengal | A man, Sumit Shaw, 19, seen carrying a weapon at Rama Navami rally in Howrah was arrested from Bihar's Munger: Howrah Police pic.twitter.com/JcLERZkqzn
— ANI (@ANI) April 4, 2023
प्रसिद्ध समाचार एजेंसी ANI के अनुसार इस सम्बंध में हावड़ा पुलिस ने बताया हावड़ा में रामनवमी की रैली में हथियार ले जाते दिख रहे 19 वर्षीय युवक सुमित शॉ को हावड़ा पुलिस ने बिहार के मुंगेर जाकर गिरफ़्तार कर लिया है। (WEST BENGAL VIOLENCE)
यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगे के दौरान मस्जिद और क़ुरआन को आग के हवाले करने के एक मामले में 5 दंगाइयों के विरुद्ध आरोप तय