WhatsApp Calling Charge: अब व्हाट्सएप्प कॉल करने पर भी देने होंगे पैसे, केन्द्र सरकार ने किया नये टेलीकॉम बिल-2022 का मसौदा तैयार

WhatsApp Calling Charge: अब व्हाट्सएप्प कॉल करने पर भी देने होंगे पैसे, केन्द्र सरकार ने किया नये टेलीकॉम बिल-2022 का मसौदा तैयार

नई दिल्ली: WhatsApp Calling Charge-
अगर आप भी रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम जैसी सोशल मैसेजिंग ऐप से कॉल करके बात करते हैं तो यह ख़बर आपके लिये ही है। दरअसल अब देश में किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से मुफ़्त की कालिंग व्यवस्था बन्द होने जा रही है, और अब आपको इस सुविधा के लिये पैसा देना पड़ा करेगा।

अब केन्द्र सरकार WhatsApp, Telegram, skype, Duo जैसी सोशल मीडिया कॉलिंग को भी केन्द्र सरकार टेलीकॉम सेवा मानते हुए इन सोशल मीडिया को टेलीकॉम एक्ट के दायरे में लाने जा रही है। इसके लिये केन्द्र सरकार ने दूरसंचार बिल-2022 का एक मसौदा किया किया है। (WhatsApp Calling Charge)

अगर इन सोशल मीडिया को अपने प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स को कॉलिंग की सुविधा देनी है तो इसके लिए इन सोशल मीडिया कम्पनियों को सरकार से लाइसेंस प्राप्त करना होगा। बता दें कि केन्द्र सरकार को यह नया टेलीकॉम बिल लाने आवश्यकता इसलिये पड़ी ताकि देश में बढ़ते साइबर अपराध पर रोक लगायी जा सके।WhatsApp Calling Charge

इस संबंध में केन्द्रीय दूरसंचार मन्त्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि “साइबर फ्रॉड को रोकने के लिये प्रस्तावित टेलिकॉम बिल में ऐसे अपराधों को रोकने का नियम बनाया गया है।” इस प्रस्तावित बिल में एक अन्य प्रावधान ये भी किया गया है कि अब कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान कॉल रिसीव करने वाला व्यक्ति को भी हो सकेगी। (WhatsApp Calling Charge)

बता दें कि अलवर और जामताड़ा जैसे देश के ऐसे क्षेत्र हैं जो देश में फ़्रॉड करने के गढ़ माने जाते हैं। अब नये टेलिकॉम बिल के लागू होने के बाद साइबर क्रिमिनल लोग इन सोशल मीडिया ऐप्स और इन्टरनेट कॉल के माध्यम से अपनी पहचान छुपाकर लोगों को कॉल नहीं कर पायेंगे। (WhatsApp Calling Charge)
यह भी पढ़ें- कानपुर में डेढ़ वर्ष से मरे हुए व्यक्ति के शव के साथ रह रहा था परिवार, पिता ने कहा ज़िन्दा है मेरा बेटा

You may also like...