अजब-ग़ज़ब: जब 5 गाँव से एक ही रात में हुए 70 गधे ग़ायब तो पुलिस ने कर दिखाया बड़ा कारनामा– When 70 donkeys disappeared from 5 villages in one night
राजस्थान: हाल ही में राजस्थान से एक बड़ी ही दिलचश्प और हैरान करार देने वाली ख़बर सामने आयी है। जिस ने पुलिस की रातों की नींद उड़ा दी। हुआ यूँ की राजस्थान के हनुमानगढ़ के खुईयां थानाक्षेत्र के 5 गाँव में से एक ही रात में एक साथ 70 पालतू गधे अचानक हो गए। गाँव वालों ने थाने में अपने गधों के लापता होने का मामला दर्ज कराया। जिस के बाद पुलिस पता नहीं कहाँ से जैसे कैसे 70 गधों में से 15 गधे ढूंढकर थाने ले आयी फिर उनके मालिकों को बुलाकर गधों की पहचान कराने के लिए गधों की परेड कराई। लेकिन इन गधों को पशुपालकों ने लेने से ही साफ़ मना कर दिया। [When 70 donkeys disappeared from 5 villages in one night]
दरअसल परेड के दौरान पशुपालकों ने जब अपने गधों की पहचान के लिए उनका नाम लेकर पुकारना शुरु किया, तो उन में से एक भी गधे ने प्रति उत्तर में कोई रेस्पॉन्स ही नहीं दिया। इसे देखकर पशुपालकों ने पुलिस को साफ़ बताया कि “यह उनके गधे है ही नहीं..क्योंकि उन्होंने अपने-अपने गधों को नाम दिए हुए हैं। जब मालिक उन्हें उनके नाम के साथ पुकारा जाता है तो गधे कान हिलाकर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाना शुरु कर देते हैं। लेकिन यहाँ मौजूद किसी भी गधे ने पुकारने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसलिए वे उनके गधे नहीं हैं। [When 70 donkeys disappeared from 5 villages in one night]
इस संबंध में खुईयां थाना के SHO विजेंद्र शर्मा ने बताया कि “कुछ दिन पूर्व सिरंगसर,देवसर रायकावाली,ढाणी, भावलदेसर व ज़बरासर से 70 गधे एक साथ गायब हो गए थे,और पशुपालकों ने गधों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। जिनकी (गधों) तलाश के लिए 4 सिपाहियों की एक टीम बनाई गई थी। इस दौरान पुलिस टीम 15 गधों को पकड़कर थाने ले आयी। पशुपालकों को पहचान के लिए थाने बुलाया गया। लेकिन उन्होंने (पशुपालकों) बताया कि यें गधे उनके नहीं हैं.. अब फ़िर से पुलिस गधों का तलाशी अभियान शुरु किया जयेगा। जैसे पशुपालक गधों की पहचान के लिए नाम उनके नाम पुकारते हैं अब पुलिस टीम के सभी सिपाही भी हर गधे के कान में जाकर उसका नाम पुकारकर पहचान करेंगे।” [When 70 donkeys disappeared from 5 villages in one night]
यह भी पढ़ें- 1 जनवरी 2022 से अब इस Bank में पैसे जमा करने पर देना होगा शुल्क