Posted inViral

White Bloody Baby Girl: भारत में जन्मी अनोखी बच्ची जिसके ख़ून का रंग लाल नहीं बल्कि बिल्कुल सफ़ेद है, अब जाँच हेतु ब्रिटेन भेजा जायेगा ब्लड सैंपल

White Bloody Baby Girl: भारत में जन्मी अनोखी बच्ची जिसके ख़ून का रंग लाल नहीं बल्कि बिल्कुल सफ़ेद है, अब जाँच हेतु ब्रिटेन भेजा जायेगा ब्लड सैंपल

बड़वानी, मध्यप्रदेश: White Bloody Baby Girl-
एक कहावत है कि ‘इन्सान चाहे किसी भी धर्म और जाति का हो ख़ून का रंग तो सबका लाल ही होता है।’ लेकिन इस कहावत का अपवाद बनकर जन्मी है मध्य प्रदेश के बड़वानी जनपद में, जिसके ख़ून का रंग इंसानों के जैसा लाल नहीं बल्कि दूधिया अथवा बिल्कुल सफ़ेद है।White Bloody Baby Girl

जी हाँ यह आश्चर्यचकित करने वाली ख़बर सामने आयी वह बड़वानी जनपद के खेतिया गाँव में। जब यहाँ के निवासी इमरान की एक डेढ़ वर्षीया बच्ची’अनाया’ का किसी बीमारी के चलते ख़ून का सैंपल लिया गया तो सैंपल लेने वाले और परिजन उस वक्त हैरान रह गये जब ख़ून का रंग लाल की बजाय सफ़ेद निकला। (White Bloody Baby Girl)

मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार इस ख़ून के सैंपल को डॉक्टरों ने मुम्बई के अस्पताल भेजा, जहाँ से इस ख़ून के सैंपल को बीमारी की जाँच के लिये लिये ब्रिटेन भेजा गया, लेकिन ब्रिटेन तक जाते जाते ख़ून ख़राब हो चुका था। अब फ़िर से इस अनोखी बच्ची के ख़ून को ब्रिटेन भेजे जाने की बात की जा रही है। (White Bloody Baby Girl)White Bloody Baby Girl

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बच्ची के पिता इमरान बताते है कि “उनके परिवार में इस बच्ची के अलावा और किसी भी सदस्य का रंग ऐसा नहीं, सभी के ख़ून का रंग सामान्यतः लाल ही है।” वहीं बड़वानी के चिकित्सकों का कहना है कि यह उनके बड़वानी जनपद में ऐसा पहला केस हैं, जिस में किसी इन्सान का ख़ून लाल की बजाय सफ़ेद रंग का है। (White Bloody Baby Girl)White Bloody Baby Girl

यह भी पढ़ें- यूपी के लखीमपुर में 2 सगी दलित बहनों की हत्या, घर के बाहर से अगवा हुई लड़कियों के शव जंगल में पेड़ से लटके मिले