Why People Are Leaving Citizenship Of India: बड़ी तेज़ी के साथ भारत की नागरिकता छोड़ रहे हैं लोग, खुद सरकार ने बताया आंकड़ा, जानिये जून तक कितने भारतीयों ने छोड़ा अपना देश?
नई दिल्ली: Why People Are Leaving Citizenship Of India- कहा जाता है कि विश्व पटल पर हमारा भारत देश बड़ी तेज़ी से ऊपर जा रहा है, लेकिन उससे भी तेज़ गति से भारत के लोग अपने देश की नागरिकता छोड़ रहे हैं। जबकि केन्द्रीय सत्तारूढ़ पार्टी के लोग और केन्द्र सरकार यह दावा करती है कि जल्द हमारा देश भारत दुनिया में विश्वगुरु बन जायेगा।
लेकिन इन सब दावों के बीच भारत सरकार ने जो देश के लोगों के नागरिकता छोड़ने का आंकड़ा बताया है वह केन्द्र सरकार के विश्वगुरु बनने के दावों को ही खोखला साबित कर रहा है। बता दें कि केन्द्र सरकार ने देश छोड़ने वाले लोगों का जो आंकड़ा बताया है वह बेहद चौंका देने वाला है। (Why People Are Leaving Citizenship Of India)
यहाँ विशेष बात यह है कि जो लोग अब हर वर्ष इतनी बड़ी संख्या में देश की छोड़ रहे हैं दरअसल वे कोई आम आदमी नहीं है बल्कि वे लोग हैं जो देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाते हैं। लेकिन जितनी तेज़ गति से ऐसे लोग भारत की नागरिकता छोड़ रहे हैं तो फ़िर कैसे मान लिया जाये कि देश की 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना पूरा हो सकेगा? (Why People Are Leaving Citizenship Of India)
आपको बता दें कि भारत सरकार ने देश की नागरिकता छोड़ने वाले लोगों की जो एक रिपोर्ट दी है, उसके अनुसार जून- 2023 तक कोई 10 या 20 बीस हज़ार नहीं, बल्कि 87 हज़ार से अधिक संख्या में लोगों ने कथित विश्वगुरु भारत की नागरिकता छोड़ दी है। (Why People Are Leaving Citizenship Of India)
दरअसल यह आंकड़ा संसद में विपक्ष के सवाल के जवाब में भारतीय विदेश मन्त्रालय ने दिया है। भारत की नागरिकता छोड़कर जाने वाले यें लोग अब विश्व के 135 देशों में अपना नया ठिकाना चुके हैं। भारत सरकार की इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष-2011 से अब तक लगभग 17 लाख भारतीयों नें देश की नागरिकता छोड़ दी है। (Why People Are Leaving Citizenship Of India)
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि भारत की नागरिकता छोड़कर ये दुनिया भर के कुल 135 देशों में अपना ठिकाना बना रहे हैं। इसके पीछे जो सबसे बड़ा कारण सामने आया है वह है भारत द्वारा दोहरी नागरिकता को मान्यता न देना है। (Why People Are Leaving Citizenship Of India)
क्योंकि जिस तरह से पिछले कुछ में भारत में धार्मिक वैमनस्यता और बड़े कारोबारी लोगों के विरुद्ध ED की कार्यवाही हो रही है, उससे देखते हुए बड़े कारोबारी और उद्योगपति लोग अपना व्यवसाय विदेशों में शिफ़्ट कर रहे हैं, और भारत की नागरिकता छोड़ रहे हैं। (Why People Are Leaving Citizenship Of India)
यहाँ वर्ष-2022 में सबसे अधिक भारतीयों ने नागरिकता छोड़ी है। विदेश मन्त्रालय की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष- 2022 में सबसे अधिक 2 लाख 25 हज़ार 620 भारतीयों ने अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ी है। और इन लोगों में सबसे बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जो भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देते आ रहे थे।
[स्रोत-ABP, एडिटेड कंटेंट]
यह भी पढ़ें- AIIMS दिल्ली के एंडोस्कोपी रुम में लगी भीषण आग, एंडोस्कोपी रूम जलकर हुआ राख, दमकल की 8 गाड़ियां मौक़े पर