बड़ी ख़बर भारतीय संस्कृति को कलंकित करने वाली, केरल में वाइफ स्वैपिंग करने वाले एक रैकेट का हुआ भंडाफोड़-Wife swapping racket exposed in Kerala
केरल:
भारत के केरल राज्य से भारतीय संस्कृति को कलंकित करने वाली एक ऐसी शर्मनाक ख़बर सामने आयी है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहाँ पुलिस ने पाश्चात्य संस्कृति की तर्ज पर चल रहे एक ऐसे रैकेट का पर्दाफ़ाश किया है जिसमें वाइफ एक्सचेंज अर्थात पत्नियों की अदला बदली कर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का काम होता था। यह रैकेट कितना बड़ा है कि इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि केरल की कोट्टायम पुलिस ने एक ही शहर में इस रैकेट से 1000 जोड़ों से ज़्यादा जुड़े होने की बात की है। Wife swapping racket exposed in Kerala
इस मामले में केरल की कोट्टायम पुलिस ने इस रैकेट को चलाने वाले 7 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इस रैकेट की पुलिस में शिकायत रैकेट में शामिल एक व्यक्ति की पत्नी ने ही की थी। जिसके बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।इस सम्बंध में पुलिस ने बताया है कि ” इस मामले में अब तक 7 लोगों को तो गिरफ़्तार किया जा चुका जबकि 25 लोगों की अभी छानबीन की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस रैकेट के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस इन तमाम बिंदुओं के आधार पर ही छानबीन कर रही है।Wife swapping racket exposed in Kerala
केरल के कोट्टायम जनपद यह रैकेट व्हाट्सएप्प,फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया पर फेक एकाउंट्स के माध्यम से चल रहा था। कोट्टायम के थाना करुकचल पुलिस ने बताया कि उनके थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे दूसरे पुरुषों के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए मजबूर किया था। उक्त महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ ज़बरदस्ती अननैचुरल सेक्स किया गया है। महिला ने बताया कि यहाँ यह रैकेट बड़े स्तर पर चल रहा है, जिसका एक मेंबर उसका पति भी है।” Wife swapping racket exposed in Kerala
मामले की शिकायत मिलने के बाद हरकत में आय़ी पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला के आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया गया। जब उससे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो तब इस रैकेट के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफ़ाश हुआ। कोट्टायम पुलिस के अनुसार इस वाइफ स्वैपिंग रैकेट से शहर के कम से कम एक 1000 कपल्स जुड़े हुए हैं। Wife swapping racket exposed in Kerala
पुलिस के अनुसार इस रैकेट संचालन सोशल मीडिया के प्लेटफोर्स पर ग्रुप्स बनाकर किया जा रहा था। इस रैकेट में शामिल लोग फेक सोशल मीडिया एकाउंट्स का प्रयोग करते है लेकिन ग्रुप में शामिल लोग एक दूसरे की असलियत को जानते थे। इस रैकेट में शामिल जोड़ों की मीटिंग होती थी, मीटिंग के दौरान ही वाइफ एक्सचेंज यानी एक दूसरे की पत्नियों की अदला-बदली का काम होता था।Wife swapping racket exposed in Kerala