Wildlife Viral Video: हिरण की पीठ पर सवार होकर सैर को निकला बन्दर, लोगों ने कहा “मगरमच्छ की पीठ छोड़ अब नयी सवारी का उठा रहा है आनन्द

Wildlife Viral Video: हिरण की पीठ पर सवार होकर सैर को निकला बन्दर, लोगों ने कहा “मगरमच्छ की पीठ छोड़ अब नयी सवारी का उठा रहा है आनन्द

 

वायरल वीडियो: Wildlife Viral Video- रोज़ ही देश, दुनिया में घटने वाली मनोरंजक और हैरतअंगेज़ घटनायें  सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। आजकल ऐसी ही एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शरारती बन्दर हिरण की पीठ पर बैठकर सवारी कर रहा है। और हिरण भी बन्दर को बिना किसी विरोध के बन्दर को सवारी करता दिख रहा है। लोग भी सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने ख़ूब रुचि दिखा रहे हैं।Wildlife Viral Video

ट्विटर पर @lonelyredcurl अकॉउंट से शेयर की गयी एक वीडियो में एक छोटा सा बन्दर हिरण की पीठ पर बैठकर सवारी करता दिखायी दे रहा है। वीडियो कैप्शन में इस वीडियो मद्रास IIT कॉलेज कैंपस का बताया जा रहा है, जहाँ पर हिरण और बन्दर के बीच एक अच्छी दोस्ती दिखायी दे रही है। (Wildlife Viral Video)

इन दोनों की दोस्ती का सोशल यूज़र्स भी ख़ूब मज़े लेते दिख रहे हैं। इस वीडियो को वीडियो को लगभग 2 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं। वीडियो में एक हिरन की पीठ पर जब एक बन्दर सवार हो जाता है तो हिरण भी बन्दर को बिना किसी ऐतराज़ के सैर कराने लगता है। ऐसा लग रहा है, जैसे बन्दर के ही दिशा निर्देश पर यह हिरण उसे जगह जगह घुमा रहा है।(Wildlife Viral Video)

यह भी पढ़ें- थाईलैंड में एक सनकी युवक ने प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद 3 घण्टों के भीतर 36 लोगों को उतारा मौत के घाटThailand 36 People killed

You may also like...