Will RSS Also Be Banned In Karnataka: कर्नाटक में सिर्फ़ ‘बजरंग दल’ और PFI ही नहीं बल्कि RSS पर भी बैन लगाया जायेगा? कर्नाटक के मन्त्री ने बता दिया पूरा प्लान, जानिये क्या है प्लान?
Will RSS Also Be Banned In Karnataka: कर्नाटक में सिर्फ़ ‘बजरंग दल’ और PFI ही नहीं बल्कि RSS पर भी बैन लगाया जायेगा? कर्नाटक के मन्त्री ने बता दिया पूरा प्लान, जानिये क्या है प्लान?
कर्नाटक: Will RSS Also Be Banned In Karnataka- “अगर कोई धार्मिक अथवा राजनीतिक संगठन शान्ति भंग करने, सांप्रदायिक घृणा फ़ैलाने और कर्नाटक को बदनाम करने की कोशिश करता है, तो हमारी सरकार उनसे क़ानूनी रूप से निपटने अथवा उन पर प्रतिबंध लगाने में संकोच नहीं करेगी। चाहे वो RSS हो या और कोई संस्था….”
यह बड़ा बयान है कर्नाटक की नई सरकार में मन्त्री व काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के के बेटे प्रियंक खड़के का। बता दें कि प्रिंयक खड़के ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू को कोट किया और RSS पर भी बैन लगाने की बात कही। प्रियंक खड़के का यह बयान सरकार बनने के तुरन्त ही बाद तब आया जब विधानसभा चुनाव के दौरान ‘बजरंग दल’ को बैन करने का मुद्दा काफ़ी तूल पकड़ गया था। (Will RSS Also Be Banned In Karnataka)
दरअसल काँग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने चुनावी घोषणा पत्र में ‘बजरंग दल’ और पॉपुलर ‘फ्रंट ऑफ इंडिया’ जैसे संगठनों पर निर्णायक कार्यवाही की बात कही थी। काँग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा था कि “वो समुदायों के बीच ‘दुश्मनी या नफ़रत’ फ़ैलाने वाले व्यक्तियों व संगठनों के विरुद्ध दृढ़ व निर्णायक कार्यवाही करेगी। तब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस कार्यवाही को प्रतिबन्ध बताया था, जिसके बाद ख़ूब हँगामा मचा था। (Will RSS Also Be Banned In Karnataka)
इसके बाद जब मतगणना के दिन सिद्दारमैया से पूछा गया था कि, क्या वे सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर बैन लगायेगी? इंडिया टुडे की अपूर्वा जयचन्द्रन की एक रिपोर्ट के अनुसार सिद्दारमैया ने जवाब में कहा था कि “आपने घोषणा पत्र नहीं पढ़ा? हमने कहा है कि सभी नफ़रत फ़ैलाने वाले राजनीतिक समूहों पर कार्यवाही की जायेगी… चाहे वो कोई भी धर्म हो।” (Will RSS Also Be Banned In Karnataka)
बता दें कि चुनाव के दौरान भाजपा ने इस काँग्रेस के घोषणा पत्र में दिये इस संकल्प के विरुद्ध एक बड़ा मुद्दा बनाया था। यहाँ तक कि कर्नाटक में एक चुनावी रैली में स्वयं प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि “अगर काँग्रेस सत्ता में आती है तो, वह बजरंग दल पर बैन लगा देगी…” प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने इस मुद्दे को सीधा ‘बजरंगबल’ से भी जोड़ दिया था, लेकिन इस बार भाजपा का कर्नाटक में हर वार विफल रहा। (Will RSS Also Be Banned In Karnataka)
हालाँकि इस मुद्दे पर काँग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आधिकारिक तौर पर स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि उनके घोषणा पत्र में बजरंग दल व PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) जैसे संगठनों पर बैन लगाने की बात कही गयी है, न कि सिर्फ़ ‘बजरंग दल’ पर सीधे बैन लगाने की। लेकिन अब इससे आगे प्रियंक खड़के के RSS पर बैन लगाने के इस बयान ने नयी ही बहस को जन्म दे दिया है।
(समाचार श्रोत: The Lallan Top)
यह भी पढ़ें- ‘लव जिहाद’ के बाद देश में जन्मा ‘भगवा लव ट्रैप’ का मुद्दा, इंदौर में किसी मुस्लिम संगठन ने मुस्लिम लड़कियों को कथित ‘भगवा लव ट्रैप’ बचने की अपील तो अपील कर्ताओं पर मामला हुआ दर्ज