Posted inUP News

Woman Killed In Lucknow Gaushala: लखनऊ के आश्रम में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आश्रम के महन्त ने नमक डालकर गौशाला में किया दफ़न, महन्त सहित 3 पर हत्या का मामला दर्ज

Woman Killed In Lucknow Gaushala: लखनऊ के आश्रम में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आश्रम के महन्त ने नमक डालकर गौशाला में किया दफ़न, महन्त सहित 3 पर हत्या का मामला दर्ज

 

 

 

लखनऊ: Woman Killed In Lucknow Gaushala- लखनऊ के कैलाशपुरी घाट मन्दिर के समीप स्थित एक गौशाला में प्रयागराज निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। महन्त ने महिला की मौत के बाद उसके शव को गौशाला में ही नमक डालकर दफ़ना दिया था।Woman Killed In Lucknow Gaushala

जब महिला का पोस्टमार्टम हुआ तो महिला को हेड इंजरी आने और महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आश्रम के महन्त सहित 4 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक मामले का खुलासा नहीं हुआ है। (Woman Killed In Lucknow Gaushala)

लखनऊ महानगर पुलिस के अनुसार महिला सपना पाठक विगत 16 मई को कैलाशपुरी घाट मन्दिर के आश्रम में आयी थी। इसके बाद रविवार रात पुलिस को सपना की मौत होने के बाद गौशाला में दफनाये जाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पुलिस ने आश्रम पहुँचकर महन्त रामसुमन चतुर्वेदी से पूछताछ की थी तो महन्त ने पुलिस ने बताया था कि सपना को पिछले कई दिनों से बुख़ार था। (Woman Killed In Lucknow Gaushala)

जिसके चलते 19 मई को उसकी मौत हो गई थी। महन्त ने कहा कि महिला की इच्छा थी कि उनको न ही जलाया जाये और न ही नदी में बहाया जाये, इसलिये उसे गौ-शाला में ही दफ़नाया दिया गया था।” लेकिन जब मंगलवार को महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी तो पूरा मामला ही बदल गया। (Woman Killed In Lucknow Gaushala)

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला के सिर में चोट लगना आयी। इसके बाद पुलिस ने महन्त सहित अन्य 3 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। अब पुलिस आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है कि महिला परिवार से अलग रहती थी और अक्सर आश्रम में आती जाती थी और कई कई दिनों तक आश्रम में ही रहती थी। (Woman Killed In Lucknow Gaushala)

महन्त के अनुसार सपना गौ-शाला परिसर में ही सोती थी। और 3 दिन पहले सपना को तेज़ बुखार आया था, वह दर्द से क़राह रही थी और ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी। यहाँ तक कि वह उठने में भी असमर्थ थी। हालाँकि उसे जड़ी-बूटी दी गयी लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और कुछ देर बाद ही सपना की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत और 1 गम्भीर रूप से घायलKishtwar Road Accident 7 People Died