Woman Slaps French President: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को अब एक महिला ने जड़ा थप्पड़, दावा किया जा रहा है कि नबी के शान में गुस्ताख़ी करने पर महिला ने जड़ा थप्पड़- देखें वीडियो

Woman Slaps French President: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को अब एक महिला ने जड़ा थप्पड़, दावा किया जा रहा है कि नबी के शान में गुस्ताख़ी करने पर महिला ने जड़ा थप्पड़- देखें वीडियो

 

विश्व समाचार, पैरिस: Woman Slaps French President- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस में देखा जा सकता है कि एक महिला इमैनुएल मैक्रॉन को थप्पड़ मार रही है, इस वायरल वीडियो के साथ यह भी दावा किया जा रहा है, कि महिला ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को यह थप्पड़ नबी पाक की शान में गुस्ताख़ी करने की वजह से मारा है।Woman Slaps French President

आपको बता दें कि इससे पूर्व विगत वर्ष 8 जून को भी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मारा था। उस समय राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भीड़ में लोगों से मुलाक़ात कर रहे थे कि तभी भीड़ में से एक व्यक्ति ने आकर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को थप्पड़ जड़ दिया था। (Woman Slaps French President)

और अब फ़िर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो क्लिप में कथित तौर पर हरे रंग की टी शर्ट पहने एक महिला को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि महिला ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को उनके द्वारा नबी की शान में गुस्ताख़ी करने की वजह से यह थप्पड़ मारा है। (Woman Slaps French President)

इस घटना ने फ्रांस क्या बल्कि दुनियाभर में लोगों को चकित कर दिया है। मामला काफी संजीदा माना जा रहा है क्योंकि फ्रांस जैसे देश में कार्यरत राष्‍ट्रपति के साथ इस तरह की घटना अप्रत्याशित है। लोग इस हरकत से लोग सकते में हैं। (Woman Slaps French President)
यह भी पढ़ें- राजस्थान के उदयपुर में एक ही परिवार के 6 लोग फाँसी के फन्दे पर लटके मिले, मृतकों में पति-पत्नी व 4 बेटेRajasthan Gol Nedi Village Mass Death

You may also like...