World News In Hindi: नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर भड़का अमेरिका,अमेरिका पैग़म्बर साहब पर बीजेपी के दोनों पूर्व पदाधिकारियों की टिप्पणियों की निन्दा करता है
World News In Hindi: बीजेपी के पूर्व पदाधिकारियों द्वारा की गई पैग़म्बर हजरत मुहम्मद साहब स० पर विवादित टिप्पणी के बाद भारत सहित पूरे विश्व मे उपजे विवाद पर अमेरिका ने कहा है कि “वह पैग़म्बर (मोहम्मद साहब स०) को लेकर की गयी बीजेपी से निष्कासित और निलम्बित दोनों पदाधिकारियों की टिप्पणियों की निन्दा करता है।
अमेरिकी विदेश मन्त्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को अपनी डेली प्रेसकांफ्रेंस में एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “हमने इसकी निन्दा की है, और हम बीजेपी के दोनों पदाधिकारियों (पूर्व) की अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणियों की निन्दा करते हैं।” (World News In Hindi)
उन्होंने कहा “हमें यह देखकर प्रसन्नता हुई कि पार्टी (बीजेपी) ने उनके बयानों की सार्वजनिक तौर पर निन्दा की है।” नेड प्राइस ने कहा कि “हम धर्म अथवा आस्था की स्वतन्त्रता सहित मानवाधिकार से जुड़ी चिन्ताओं को लेकर उच्च स्तर पर भारत सरकार के साथ नियमित संवाद करते हैं।”
नेड प्राइस ने आगे कहा कि “हम भारत को मानवाधिकारों के सम्मान को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहित करते रहते हैं। विदेश मंत्री (अमेरिकी) जब बीते वर्ष नई दिल्ली गये थे तो उन्होंने कहा था कि भारतीय व अमेरिकी लोग समान मूल्यों, मानव की गरिमा, मानव का सम्मान, अवसर की समानता व धार्मिक अथवा आध्यात्मिक आस्था की स्वतन्त्रता में विश्वास करते हैं।” (World News In Hindi)
नेड प्राइस ने कहा कि “ये लोकतन्त्र के उनके मूलभूत मूल्य हैं, और अमेरिकी दुनिया भर में इनके समर्थन में आवाज़ उठाते रहते हैं।”
यह भी पढ़ें- जामा मस्जिद में MCD की ग़लती से ढहाई दीवार, लोग भड़के, फ़िर से बनाई जायेगी ग़लती से ढहाई गई दीवार