World’s Dirtiest Person Amou Haji Dies: अजब-ग़ज़ब- 64 वर्षों से नहीं नहाया था दुनिया का सबसे मलिन आदमी, जब ज़बर्दस्ती पहली बार नहलाया गया तो डरकर हुई मौत
World’s Dirtiest Person Amou Haji Dies: अजब-ग़ज़ब- 64 वर्षों से नहीं नहाया था दुनिया का सबसे मलिन आदमी, जब ज़बर्दस्ती पहली बार नहलाया गया तो डरकर हुई मौत
वाशिंगटन: World’s Dirtiest Person Amou Haji Dies- दुनिया के सबसे गंदे आदमी अमौ हाजी नाम के व्यक्ति की 64 वर्ष में पहली बार नहाने के बाद मौत हो गई। अमौ हाजी ने बीमार होने के डर से स्नान करने से परहेज करता आ रहे था।
हैजी की मृत्यु 94 वर्ष की आयु में हुई, जो कि पिछले 64 से बिना नहाये जीवन व्यतीत करता आ रहा था। हालांकि मृतक का असली नाम हाजी नहीं था बल्कि बुज़ुर्ग लोगों द्वारा दिया उपनाम है। रविवार को ईरान के देजगाह गाँव में उनका देहान्त हो गया। (World’s Dirtiest Person Amou Haji Dies)
अमेरिकी मीडिया ‘Newyork Post’ ने एक अन्य IRNA मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी कि अमौ हाजी बीमार होने के डर से नहाने से दूर भागते आ रहे थे, लेकिन कुछ समय पहले पहली बार गाँव वालों ने उन्हें ज़बरदस्ती नहलाने के लिये बाथरूम तक लेकर गये थे।
Newyork Post की ही एक रिपोर्ट के अनुसार “अमौ हाजी ने अपना अधिकांश जीवन एक खुली ईंटों की झोपड़ी में रहकर बिल्कुल अलग थलग रहकर गुज़रा। यह एक बंकरनुमा घर था जिसे गाँव वालों ने ही उसके लिये विशेषतौर बनाकर दिया था। (World’s Dirtiest Person Amou Haji Dies)
स्थानीय लोग अमौ हाजी की न नहाने की सनक के पीछे उनकी युवावस्था में हुए एक भावनात्मक आघात को ज़िम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि वर्ष- 2013 में उनके जीवन से संबंधित ‘द स्ट्रेंज लाइफ फ़ ऑफ़ अमौ हाजी’ नामक एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनायी गयी थी। (World’s Dirtiest Person Amou Haji Dies)
यह भी पढ़ें- मुम्बई के एक व्यापारी ने भगवान केदारनाथ के मंदिर को 230 किलो सोना दान में दिया है