Wrestlers Decision to Shed Medals In Ganga: न्याय न मिलने से हताश पहलवान चले थे पदक गंगा में बहाने, किसान नेता नरेश टिकैत रोका, सरकार को दिया 5 दिनों का दिया अल्टीमेटम
नई दिल्ली: Wrestlers Decision to Shed Medals In Ganga- बीजेपी एमपी बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध आन्दोलन कर रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का ऐलान किया है। बता दें कि विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक अपने पदक गंगा में बहाने के लिये हरिद्वार पहुँच गये थे।
लेकिन इसी बीच पहलवानों से मिलने हर की पैड़ी पर किसान नेता नरेश टिकैत पहुँच गये और उन्होंने पहलवानों को अपने पदक गंगा में बहाने से रोक दिया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार राकेश टिकैल द्वारा पहलवानों को समझाने के 5 पहलवानों ने अपने पदक राकेश टिकैत को सौंप दिये। (Wrestlers Decision to Shed Medals In Ganga)
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत ने पहलवानों को आश्वासन दिया कि, वह पहलवानों को न्याय दिलाने के लिये सरकार से बातचीत करेंगे। अपने किसान नेता नरेश टिकैत की बात मानने के बाद पहलवान हरिद्वार से वापस लौट गये हैं। (Wrestlers Decision to Shed Medals In Ganga)
यह भी पढ़ें- जानिये सहारनपुर में क्यों हैं राजपूत और गुर्जर समाज आमने-सामने, जिसने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन?