Wrestlers Protest: जन्तर-मंतर पर चल रहा रेसलर्स का धरना हुआ ख़त्म, जाँच पूरी होने तक पद से हटेंगे भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह

Wrestlers Protest: जन्तर-मंतर पर चल रहा रेसलर्स का धरना हुआ ख़त्म, जाँच पूरी होने तक पद से हटेंगे भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह

 

 

नई दिल्ली: Wrestlers Protest- दिल्ली के जन्तर-मंतर पर कई दिनों से धरने पर बैठे रेसलर्स की बात को गंभीरता से लेते हुए अब सरकार ने उनकी शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया है। सरकार के इस आश्वासन के बाद बाद देर रात (शुक्रवार) रेसलर्स ने अपना धरना समाप्त कर कर दिया है।Wrestlers Protest

रेसलर्स की शिकायतों के समाधान के पहले क़दम के तहत निशाने पर आये भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जाँच पूरी होने तक उन्हें अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी से हटाया जा रहा है। बता दें कि केन्द्रीय खेल मिनिस्टर अनुराग ठाकुर के साथ हुई दूसरे दौर की बातचीत के बाद विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बंजरग पुनिया और रवि दहिया समेत अन्य सभी पहलवानों ने अपना धरना समाप्त करने का निर्णय लिया है। (Wrestlers Protest)

केन्द्रीय खेल मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने रेसलर्स को आश्वासन दिया कि यह निर्णय लिया गया है, कि इस मामले में एक निरीक्षण समिति का गठन किया जायेगा जिसके नामों नामों की घोषणा आज ही की जायेगी। यह समिति 4 सप्ताह में अपनी जाँच पूर्ण करेगी। इस दौरान WFI और उसके प्रमुख के विरुद्ध लगाये गये सभी आरोपों की गहनता करेगी।” (Wrestlers Protest)Wrestlers Protest

खेल मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने कहा कि “कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह निरीक्षण समिति द्वारा जाँच पूर्ण होने तक 4 सप्ताह के लिये WFI (भारतीय कुश्ती संघ) से अलग से अलग रहेंगे व इस जाँच में शामिल होंगे। इस दौरान जाँच पूर्ण होने तक WFI की दिन प्रतिदिन की सभी गतिविधियों पर एक समिति दृष्टि रखेगी। यह निगरानी समिति उनके विरुद्ध लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जाँच करेगी। (Wrestlers Protest)

वहीं इस बैठक के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि “केन्द्रीय खेल मिनिस्टर ने हमारी माँगों को गंभीरता आए सुना व उनकी उचित माँगों पर समाधान का आश्वासन दिया है। और मैं उन्हें जिसके लिये धन्यवाद देता हूँ।” बजरंग पुनिया ने कहा कि “हमें पूरी उम्मीद है कि यह जाँच बिल्कुल निष्पक्ष होगी। इसलिए हमअपना विरोध वापस ले रहे हैं।” (Wrestlers Protest)
यह भी पढ़ें- हरिद्वार में 7 मस्जिदों पर लाउडस्पीकर में अजान देने पर 5-5 हज़ार रुपये का जुर्माना, मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा थोड़ी देर की अजान से परेशानी शादियों के DJ से नहींHaridwar Loudspeaker Azaan Matter

You may also like...