Wrestlers Protest News Update: महिला पहलवान मुझसे मेडल पाने की ख़ुशी में खुद लिपटी थी…मैं नहीं लेकिन मेरी नियत साफ़ थी- बृजभूषण शरण सिंह

Wrestlers Protest News Update: महिला पहलवान मुझसे मेडल पाने की ख़ुशी में खुद लिपटी थी…मैं नहीं लेकिन मेरी नियत साफ़ थी- बृजभूषण शरण सिंह

 

 

 

Wrestlers Protest News Update: कैसरगंज से भाजपा सांसद और WFI (भारतीय कुश्ती महासंघ) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर कहना है कि “वह किसी भी महिला पहलवान से बन्द कमरे में कभी भी नहीं मिले हैं।”Wrestlers Protest News Update

और रही बात महिला पहलवान को गले लगाने की तो.. वह पहलवान खुद ही मेडल जीतने की ख़ुशी में मुझसे लिपटी थी, मैं नहीं। लेकिन यदि यह अपराध है तो उत्साह जताने की परंपरा ही समाप्त जायेगी। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि “महिला पहलवान के पास मोबाइल फ़ोन नहीं था तो वह अपने पिता से बात करने मेरे पास आयी थी..

…मैंने उसके पिता से उसकी बात करायी और फ़िर उसे गले से लगा लिया लेकिन वहाँ मेरी नीयत बिल्कुल साफ़ थी। और जब वह कुछ असहज सी हुईं तो मैंने उससे कहा था कि “मैंने उसे एक पिता की तरह गले लगाया है।” बृजभूषण आगे कहते हैं कि “मैंने कभी भी किसी महिला पहलवान के साथ ऐसा कोई व्यवहार नहीं किया जो ग़लत हो।” (Wrestlers Protest News Update)

अपने ऊपर लगे आरोपों से तिलमिलाये WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने धरने पर बैठे पहलवानों से कहा कि “जहाँ से संतुष्ट हों.. वहाँ से जाँच करायें, पहलवानों की माँग पर ही जाँच कमेटी बनी और जाँच भी हुई, लेकिन उन्होंने जाँच रिपोर्ट का इंतज़ार नहीं किया और सुप्रीम कोर्ट चले गये।” (Wrestlers Protest News Update)
यह भी पढ़ें- हिंसा की आग में जलता मणिपुर, 54 लोगों की मौत, चारों तरफ़ जलते हुए घर और गाड़ियां, स्तिथि भयावहManipur Communal Violence Update

Author: Farhad Pundir(Farmat)