Wrestlers Protest: महिला पहलवान विनेश फोगाट का छलका दर्द कहा ‘हिन्दुस्तान में एक भी लड़की पैदा न हो अगर यहाँ ऐसे ही महिला सुरक्षित नहीं है तो

Wrestlers Protest: महिला पहलवान विनेश फोगाट का छलका दर्द कहा ‘हिन्दुस्तान में एक भी लड़की पैदा न हो अगर यहाँ ऐसे ही महिला सुरक्षित नहीं है तो

 

नई दिल्ली: Wrestlers Protest- बीजेपी सांसद व कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर महिला पहलवानों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में दिल्ली के जन्तर-मंतर पर देश के कई नामी पहलवान कुश्ती संघ के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।जहाँ धरने पर बैठी महिला पहलवानों के साथ अब खाप पंचायतें भी धरने पर पहुँच रहीं हैं, वहीं मामले की गम्भीरता को देखते हुए कुश्ती संघ और केन्द्र सरकार भी सक्रिय दिखाई दे रही है।Wrestlers Protest

इस प्रकरण पर खेल मन्त्रालय और धरना प्रदर्शन कर रहे महिला पहलवानों के बीच मीटिंग भी हुई है, लेकिन धरने पर बैठी बड़ी संख्या में महिला पहलवान खेल मन्त्रालय के आश्वासन से संतुष्ट नहीं है। खेल मन्त्रालय से मीटिंग के बाद धरने पर बैठी महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बताया कि उनके पास सारे सबूत हैं, लेकिन वह सबूतों को सार्वजानिक नहीं करना चाहती हैं, जब सबूत देने की ज़रूरत पड़ेगा तो वे पीएम को या अदालत में सबूत पेश करेंगी। (Wrestlers Protest)

उन्होंने कहा यें आरोप झूठे नहीं हैं, हमारे पास सबूत भी हैं और पीड़िताएं भी साथ हैं। महिला पहलवान किसी भी सूरत में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के त्यागपत्र पर और जेल भिजवाने पर अड़ी हुई हैं। साथ ही धरने पर बैठी पहलवान महिला फेडरेशन को भी बन्द करवाने की भी माँग कर रही हैं। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने आगे कहा कि एक बार रेसलर फेडरेशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष को हमारे सामने लेकर आइये, वे 2 मिनट तक भी हमारा सामना नहीं कर पायेंगे। (Wrestlers Protest)

हालाँकि महिला पहलवान विनेश फोगाट इस दौरान बहुत ही भावुक नज़र आयी, रेसलर फेडरेशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की सफ़ाई पर उन्होंने बड़ी भावुकता के साथ कहा कि “यदि हम जैसे पहलवानों के साथ भी ऐसा हो रहा है तो यहाँ बाक़ी सामान्य लड़कियां कितनी असुरक्षित रहती होंगी..? अगर हम भी सुरक्षित नहीं हैं, तो हिन्दुस्तान में एक भी लड़की पैदा नहीं होनी चाहिये।” (Wrestlers Protest)
यह भी पढ़ें- बीजेपी के एक मन्त्री ने काँग्रेसियों को दी धमकी कहा ‘जल्दी से बीजेपी जॉइन कर लो वरना आपके लिये बुलडोज़र तैयार है’MP BJP Minister Threat Congress

You may also like...