Press "Enter" to skip to content

Wrestlers Protesters Detained: धरना दे रहे पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने ख़ाली कराया जंतर-मंतर, बजरंग पुनिया ने कहा हो रही है लोकतंत्र की हत्या

Last updated on 2023-07-20

Wrestlers Protesters Detained: धरना दे रहे पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने ख़ाली कराया जंतर-मंतर, बजरंग पुनिया ने कहा हो रही है लोकतंत्र की हत्या

 

 

 

नई दिल्ली: Wrestlers Protesters Detained- पिछले लगभग एक माह से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान आज (रविवार) नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर वहाँ महापंचायत करना चाहते थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें इस रोक दिया। साथ ही साथ जंतर-मंतर पर पहलवानों के टेंट और बाकी सामान को हटाकर, जगह खाली कराई जा रही है।Wrestlers Protesters Detained

बजरंग पूनिया ने कहा लोकतन्त्र की हत्या हो रही है।
बजरंग पूनिया ने बताया कि उनके कई लोगों को जेल में डाल दिया गया है, तो वहीं जंतर-मंतर के आस-पास भी बैरिकेडिंग की गयी है, लेकिन वे इस लड़ाई को जारी रखेंगे। बजरंग पुनिया ने सरकार ने अपने लोगों को रिहा करने की बात भी कही। (Wrestlers Protesters Detained)

दिल्ली पुलिस के साथ हुए हंगामे से पहले बजरंग पूनिया ने यहां हर जगह बैरिकेटिंग कर दी गई है। हमारे हज़ारों लोगों को डिटेन कर चुके हैं, चाहे वह दिल्ली में हो या हरियाणा हो। उनके घर पर पुलिस बैठा दी गयी है। सरकार आरोपी को पूरी आजादी दे रहे हैं और जो बेटियां न्याय माँग रही हैं उनके साथ यह ऐसा बर्ताव कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ये लोकतन्त्र का तो उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन उसी की हत्या कर रहे हैं। (Wrestlers Protesters Detained)

बृजभूषण ने कहा था कि उन्होंने रेसलर्स की सारी माँगे मान ली है, और पहलवानों से नई संसद न जाने को कहा। इस बात पर बजरंग भड़क गये और कहा कि “वह कौन होता है माँगे मानने वाला? वह केवल राजनीति कर रहा है। वह कह रहा है मैं सरकार को झुका दूँगा, और हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि हमारी बेटियों को न्याय दो। वह पोक्सो को बदलवाने की बात कर रहे हैं, और हम क़ानून से हाथ जोड़कर न्याय माँग रहे हैं। (Wrestlers Protesters Detained)

बजरंग ने आगे कहा कि “हम शान्तिप्रिय करेंगे जो भी करेंगे, मैं पुलिस प्रशासन व सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूँ कि, हमारे जिन लोगों को डिटेन किया गया है, उन्हें छोड़ दिया जाये। उनके साथ ऐसा व्यवहार न किया जाये। हम कुछ भी ऐसा नहीं करेंगे जिससे हिंसा हो। हम तो अपनी बेटियों के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। कोई अपने लिये ज़मीन जायदाद की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं।”
यह भी पढ़ें- अयोध्या के स्कूल में छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, दुष्कर्म के बाद छत से फेंकी गयी थीछात्रा, पीएम रिपोर्ट में आयी छात्रा के साथ दरिंदगी होने की बात