यति नरसिंहानन्द अपने संकल्प से पलटे, फ़िर से सांसारिक जीवन अपनाते हुए मुस्लिमों के पवित्र धर्मस्थल ‘काबा’ को लेकर दिया विवादित बयान-Yeti Narasimhanand’s controversial statement
नई दिल्ली:
हेट स्पीच मामले में ज़मानत पर बाहर फिर रहे ग़ाज़ियाबाद के डासना मन्दिर के पुजारी यति नरसिंहानन्द गिरी एक सप्ताह पूर्व लिये मुस्लिमों के ख़िलाफ़ कुछ न कहने के संकल्प को तोड़ते हुए अब फ़िर से मुस्लिमों के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी पर उतर आये हैं। यति नरसिंहानन्द गिरी ने एक बार अपनी चिर परिचित मुस्लिम विरोधी मानसिकता के साथ विवादित बयान दिया है। अब यति नरसिंहानन्द के इस बयान के वायरल वीडियो को देखकर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
यति नारसिंहानन्द के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यति नरसिंहानन्द एक पत्रकार से बात कर रहे है। इस दौरान यति नरसिंहानन्द मुस्लिमों के पवित्र धर्मस्थल मक्का और मदीना को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कह रहे हैं कि “जितनी भी बड़ी मस्जिदें हैं, आप उन सबकी खुदायी करवा लो, उनके नीचे मन्दिर ही मिलेंगे।” (Yeti Narasimhanand’s controversial statement)
एक सप्ताह पूर्व बयान– यति नरसिंह्मानन्द गिरी ने अब इस्लाम के विरुद्ध लड़ाई न लड़ने का लिया निर्णय, उन्होंने अतीत में की हुई सभी ग़लतियों के लिये माँगी माफ़ी
यति नरसिंहानंद ने आगे कहा कि “जो सब से बड़ी मुस्लिमों की मस्जिद है, मोहम्मद की है जो मक्का में है उसका नाम क़ाबा है… आप उसकी खुदायी करवा लीजिये, उस में भी हिन्दुओं के देवी देवता ही निकलेंगे।” इस्लामिक संस्कृति के अल्पज्ञानी यति नरसिंहानन्द ने दावा करते हुए कहा कि, “वह (क़ाबा) हिन्दुओं का शिव मन्दिर था, जिसमें 365 अलग अलग देवी, देवताओं की मूर्तियां थी, जिसे मोहम्मद ने तोड़ दिया था। लेकिन उन्होंने वहाँ (क़ाबा) का शिवलिंग नहीं तोड़ा जिसे ये ‘संग-ए-अस्वद’ बोलते है.. वह शिवलिंग’ ही तो है।” (Yeti Narasimhanand’s controversial statement)
यति नरसिंहानन्द ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि “इनकी (मुस्लिमों की) संस्कृति है कि दूसरों के मन्दिरों, मठों को तोड़ना, मठो को तोड़ना है..।” आगे जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग यति नरसिंहानन्द ने आगे किया है उसे हम आपको लिखकर नहीं बता सकते है। देखें यह वीडियो👇
In a recent video, Yati Narsinghanand delivered an extreme hate speech against Muslims. He claims that all mosques are temples including the Kaba (it's not a mosque). He wants them to be dug up and reclaimed. pic.twitter.com/52itPhCUPv
— Vipul Kumar (@vipulizm) May 28, 2022
Latest Deoband News: ज़ुल्म सहेंगे पर वतन पर आँच नहीं आने देंगे, सहारनपुर के देवबन्द में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के सम्मेलन में बोले मौलाना महमूद मदनी
● देश दुनिया टुडे के व्हाट्सएप्प ग्रुप से यहाँ क्लिक करके जुड़ें।