Yogi Adityanath inaugurates ATS center in Deoband: योगी आदित्यनाथ ने देवबंद में ATS सैंटर का उद्घाटन करते हुए कहा आतंकियों को ठोकने के लिए हर समय रहेंगे 56 कमांडो तैयार
Yogi Adityanath inaugurates ATS center in Deoband-योगी आदित्यनाथ ने देवबंद में ATS सैंटर का उद्घाटन करते हुए कहा आतंकियों को ठोकने के लिए हर समय रहेंगे 56 कमांडो तैयार
देवबन्द: Yogi Adityanath inaugurates ATS center in Deoband- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सहारनपुर के देवबंद में ATS सैंटर सहित ज़िले की विभिन्न कार्य योजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकार आतंकियों के मुक़दमें वापस लेती थी और दंगाइयों, अपराधियों को आवास पर बुलाकर सम्मानित करती थी लेकिन हमारी सरकार उन आतंकियों को ठोकने के लिए ATS सेंटर बना रही है। उन्होंने कहा कि इस ATS सेंटर पर हमेशा 56 कमांडों तैयार रहेंगे और इस ATS सैंटर का पूरे पश्चिम क्षेत्र को लाभ मिलेगा,वहीं यहाँ स्थापित होने जा रहे फ़ायर सेंटर से भी क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। (Yogi Adityanath inaugurates ATS center in Deoband)
उन्होंने प्रदेश की पूर्व सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछली सरकार में आतंकी घटनाएं होती थी,दंगे होते थे लेकिन अब उत्तर प्रदेश में कोई दंगा इसलिये नहीं होता कि दंगाइयों को पता है कि अगर दंगा किया तो उनकी सात पीढ़िया उसकी भरपाई करते करते थक जाएगी। (Yogi Adityanath inaugurates ATS center in Deoband)
उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में कभी राम जन्मभूमि पर तो कभी कचहरी में आतंकी घटनाएं होती थी, रामभक्तों पर गोलियां चलाई जाती थी अब उसी समाजवादी पार्टी के बबुआ (अखिलेश यादव) गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए बोल रहे हैं कि अगर वह होते तो कब का राममंदिर का निर्माण करा देते। लेकिन आस्था का सम्मान हमने किया है, रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले कभी मंदिर का निर्माण न कराते। (Yogi Adityanath inaugurates ATS center in Deoband)
उन्होंने कहा कि अब बीजेपी की केन्द्र और राज्य सरकारों ने बाबा साहेब अंबेडकर को सम्मान दिय है, केंद्र और यूपी सरकार बाबा साहेब के नाम पर कई विकास योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार डबल डोज का काम करती है। आज जो पैसा विकास पर खर्च हो रहा है पहले वह दूसरी सरकार में दूसरे कामों पर खर्च होता था। उन्होंने कहा कि आज जब माफियाओं पर बुलडोजर चलता है तो बबुआ को पीड़ा होती है। हमने जेसीबी लगवाकर दीवारों से पैसा निकवलाया तो बबुआ को पीड़ा हो रही है। (Yogi Adityanath inaugurates ATS center in Deoband)
यह भी पढ़ें- अमेरिका में बर्फ़ीले तूफ़ान से मचा कोहराम, भारी बर्फ़बारी से जन-जीवन अस्तव्यस्त