Youth Accused of Stealing Crores Of GST: रायगढ़ में ठेले पर पाव भाजी बेचने वाले युवक पर लगा करोड़ों रुपये की GST चोरी का आरोप, आधार कार्ड अपडेट कराते समय आप भी बरतें सावधानी
Youth Accused of Stealing Crores Of GST: रायगढ़ में रेडी पर पाव भाजी बेचने वाले युवक पर लगा करोड़ों रुपये की GST चोरी का आरोप, आधार कार्ड अपडेट कराते समय सावधानी बरतें
रायगढ़, (छत्तीसगढ़): Youth Accused of Stealing Crores Of GST- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में ठेले पर पाव-भाजी बनाकर बेचने वाले एक युवक पर करोड़ों रुपये की GST चोरी का आरोप का एक अनोखा मामला सामने आया है। युवक उस समय हैरान रह गया जब GST के अधिकारी उसके घर छापा मारने आये।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के एक आकाश सिंह जोगी नाम के युवक जो कि एक ठेले पर पाव-भाजी बनाकर बेचने का काम करते हैं। उसने निगम से लोन लेने के आवेदन किया था लेकिन आधार कार्ड में उसका बचपन का फोटो होने के कारण लोन लेने में दिक्कत आ रही थी। (Youth Accused of Stealing Crores Of GST)
इसके बाद आकाश ने अपना आधार कार्ड अपडेट करने के लिये व्यक्ति को अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिये औपचारिक डाक्यूमेंट्स दे दिये। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने फ़र्ज़ी तरीक़े से आकाश के आधार कार्ड से GST फॉर्म खोलकर कुछ GST संबंधित हेराफ़ेरी कर दी। जब GST विभाग को इस GST चोरी की जानकारी हुई तो अधिकारी आधार कार्ड के अनुसार आकाश के यहाँ पहुँच गये।
GST के अधिकारियों द्वारा आकाश जोगी के ख़िलाफ़ की गयी कार्यवाही के बाद जब युवक ने अपने आधार कार्ड की जानकारी ली तो पता चला कि विशेष अग्रवाल नाम का वही व्यक्ति जिसे उसने आधार कार्ड अपडेट के लिये दिया था वही फ़र्ज़ी तरीक़े से उसके आधार कार्ड पर GST नम्बर लेकर GST की चोरी कर रहा है, और GST की पकड़ में आ गया वह। (Youth Accused of Stealing Crores Of GST)
अब पीड़ित युवक आकाश जोगी ने पूरे इस पूरे मामले की जानकारी रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन के माध्यम से दी है। पुलिस अब इस मामले की जाँच में जुटी है। (Youth Accused of Stealing Crores Of GST)
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: ट्रेन इंजन और पुल चुराने के बाद अब बिहार में 500 की सड़क हुई ग़ायब, रात को सड़क थी लेकिन सुबह ग़ायब