Youth Killed iphone Delivery Boy: IPHONE की दीवानगी में क़ातिल बना युवक, ऑनलाइन ऑर्डर पर डिलीवरी देने आये डिलीवरी बॉय को मारकर लाश जलाई
Youth Killed iphone Delivery Boy: IPHONE की दीवानगी में क़ातिल बना युवक, ऑनलाइन ऑर्डर पर डिलीवरी देने आये डिलीवरी बॉय को मारकर लाश जलाई
बेंगलुरु: Youth Killed iphone Delivery Boy- iphone के दीवाने एक युवक ने पैसे नही होने पर iphone ऑनलाइन आर्डर किया, और जब डिलीवरी बॉय iphone डिलीवरी देने आया तो युवक ने पैसे का भुगतान करने में असक्षम होते हुए डिलीवरी का मर्डर कर उसकी लाश को जला दिया।
iPhone लेने की सनक के चलते युवक द्वारा डिलीवरी बॉय की हत्या करने की यह चौंकाने वाली घटना 7 फरवरी को बेंगलुरु शहर के हसन इलाक़े में हुई। बेंगलुरु पुलिस के अनुसार हत्या से बचने के लिये आरोपी युवक हेमन्त दत्त ने शव को जलाने से पहले 3 दिनों तक शव को अपने ही घर पर रखा हुआ था। (Youth Killed iphone Delivery Boy)
बताया जा रहा है कि जब डिलीवरी बॉय एक सेकेंड हैंड आईफोन देने के लिये युवक हेमन्त दत्त के घर पर आया तो आरोपी ने डिलीवरी बॉय को घर में अन्दर बैठने को कहते हुए कमरे से से पैसे लेकर आने की बात कही। लेकिन आरोपी युवक पैसे लाने की बजाये एक चाकू लेकर बाहर आया, और डिलीवरी बॉय पर बार चाकू से हमले करके मौत के घाट उतार दिया। (Youth Killed iphone Delivery Boy)
आरोपी युवक ने मृतक डिलीवरी बॉय के शव को एक बोरे में बन्द करके 3 दिनों तक अपने घर में ही रखा। और लाश को ठिकाने की योजना बनाता रहा। उसने नज़दीकी पेट्रोल पम्प से पहले पेट्रोल ख़रीदा और फ़िर अपने दोपहिया वाहन पर लाश को रखकर पास के एक रेलवे स्टेशन पर ले गया। और शव जला दिया। (Youth Killed iphone Delivery Boy)
लेकिन आरोपी युवक पेट्रोल पम्प पर लगे CCTV फुटेज में पेट्रोल ख़रीदते हुए और शव को एक बोरे में ले जाते हुए दिखने के आधार पर पुलिस ने जाँच के बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। (Youth Killed iphone Delivery Boy)
यह भी पढ़ें- मुज़फ़्फ़रनगर में स्वामी दीपांकर महाराज पर युवक ने थूककर कहे अपशब्द, पुलिस ने आरोपी को बताया मंदबुद्धि