Youtuber Adarsh ​​Anand Shooting Set Incident: मेरी उमर के बेरोज़गारों…गाना गाने वाले यूट्यूबर आदर्श आनन्द के शूटिंग सेट पर हुई फायरिंग में 2 लोगों की मौत

Youtuber Adarsh ​​Anand Shooting Set Incident: मेरी उमर के बेरोज़गारों…गाना गाने वाले यूट्यूबर आदर्श आनन्द के शूटिंग सेट पर हुई फायरिंग में 2 लोगों की मौत

 

भागलपुर: Youtuber Adarsh ​​Anand Shooting Set Incident- सोशल मीडिया पर बेरोज़गारी के ऊपर “मेरी उमर के बेरोज़गारों…गाना गाकर चर्चा में आये यूट्यूबर आदर्श आनन्द के शूटिंग पॉइंट पर हुई फायरिंग की घटना में 2 युवकों की मौत हो गयी है।Youtuber Adarsh ​​Anand Shooting Set Incident

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर में 27 नवम्बर की शाम मायागंज के हथियानाला में यूट्यूबर आदर्श आनन्द की शूटिंग सेट पर 2 युवकों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में भागलपुर पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि यह घटना वीडियो शूट करने के दौरान उपजे विवाद के दौरान हुई, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गयी है। (Youtuber Adarsh ​​Anand Shooting Set Incident)

बताया जा रहा है कि भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के कुप्पाघाट के नीचे मायागंज हथियानाला के समीप यूट्यूबर आदर्श आनन्द का शूटिंग सेट बना हुआ था। रविवार की शाम यहाँ शूटिंग चल रही थी तो यहाँ शूटिंग दर्शकों की भारी भीड़ भी एकत्रित हो गयी। बताया जा रहा है कि शूटिंग देखने के दौरान 2 युवाओं की किसी बात पर कहासुनी हो गयी। (Youtuber Adarsh ​​Anand Shooting Set Incident)Youtuber Adarsh ​​Anand Shooting Set Incident

इस कहासुनी ने देखते ही देखते बड़े विवाद का रूप ले लिया और यहाँ 2 गुट बन गये। इस दौरान एक युवक ने पिस्टल निकालकर एक युवक पर फ़ायर झोंक दिया इसके बाद दूसरे गुट के युवक ने भी पहले गोली चलाने गुट के ऊपर फायरिंग कर दी जिससे एक और युवक मरणासन स्थित में पहुँच गया। दोनों घायल युवकों को तत्काल मायागंज हॉस्पिटल ले जाने लगे लेकिन दोनों की मौत हो गयी। (Youtuber Adarsh ​​Anand Shooting Set Incident)

इस घटना में जिन 2 युवकों की मौत हुई उनकी पहचान सनी पासवान व रोहित रजक के रूप में हुई है।मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सनी पासवान रिफ्यूजी कॉलोनी के पीछे स्थित पासवान टोला का रहने वाला था, जबकि रोहित रजक मायागंज गैस गोदाम क्षेत्र के रहने था। (Youtuber Adarsh ​​Anand Shooting Set Incident)
यह भी पढ़ें- देखिये कैसे एक व्यक्ति ने सिर पर बाइक रखकर बस की छत पर रखी? लोगों ने कहा आ गया असली बाहुबली- देखें वीडियोBike On Man Head Viral Video

You may also like...